• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीओ ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा होने से बचा:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ। सीओ कार्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से मेज पर रखा कांच आदि सामान चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जब प्लास्टर गिरा सीओ अपने कार्यालय से जा चुके थे। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
कसबे में कई सरकारी कार्यालयों के भवन जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। इन कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। किन्तु सम्बन्धित विभागों को इन जर्जर भवनों की सुध लेने की फुर्सत ही नहीं है। बीते वर्ष कसबे के कोटबाजार स्थित उपडाकघर में हो चुका है। जहां पर छत का प्लास्टर गिरने से आफिस की मेज आदि सामान छतिग्रस्त हो गया था। उस मामले में भी किस्मत साथ देने से कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। क्रय विक्रय समिति कार्यालय का भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। जहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। किन्तु जर्जर हो चुके इन भवनों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। बुधवार शाम पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कार्यालय का प्लास्टर अचानक भरभरा कर मेज पर जा गिरा। जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय सीओ अभिषेक यादव कार्यालय छोड़ कर जा चुके थे। कार्यालय बंद होने के चलते कोई हादसा नहीं हो सका। जबकि मेज पर रखा कांच सहित अन्य सामान चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय प्लास्टर गिरा आफिस में कोई नहीं था। नहीं तो किसी बडे़ हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Jhansidarshan.in