ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी बृजगोपाल राजपूत उर्फ नाना ने बताया कि गांव के ही पुखरिया के पास उसका पशु बाड़ा है। जहां पर अपने पशुओं को रखने के साथ ही कृषि यन्त्र व ग्रहस्थी का सामान रखता है। बताया कि गुरूवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से पशुबाडे़ में आग लग गई। बाडे़ से निकल रहीं आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गये। कड़ी मसक्कत के बाद जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया बाडे़ में बंधी दो भैंसें बुरी तरह से झुलस चुकीं थीं। बताया कि आग से बाडे़ में रखा करीब एक लाख रूपये का ग्रहस्थी का सामान सहित कृषि यन्त्र जलकर राख हो गये।