• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चाचा ने भतीजी की पीठ में भोंपा चाकू:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ। कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में झगड़ रहे परिजनों को मना करने पर एक चाचा ने अपनी भतीजी पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में किशोरी को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं आरोपी की पुत्री ने भी कोतवाली में तहरीर दी।
ग्राम सैदपुर निवासी 24 वर्षीय कमलेश कुमारी पुत्री शिवराम अनुरागी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गुरूवार सुबह उसकी चचेरी बहन वर्षा पुत्री टुट्ल का विवाद चाचा बाबादीन पुत्र भगवानदास के साथ हो रहा था। चाचा के दरवाजे पर हो रहे शोरशराबे पर वह मौके पर पहुंची। चचेरी बहन व चाचा के बीच हो रहे विवाद को बीचबचाव कर शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि आक्रोशित वर्षा ने अपने पिता टुट्टल को बुला कर कहा कि इसे मारो। इतना सुनते ही टुट्ल ने चाकू से कमलेश पर हमला बोल दिया। पीठ व हाथ में चाकू लगते ही कमलेश लहुलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर गई। आरोप है कि टुट्ल उसे लात घुंसों से पीटता रहा। मौके पर पहुंचे परिजनों के ललकारने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।

Jhansidarshan.in