ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) किसानों का गेहूं उचित मूल्य पर खरीदने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा एक अपै्रल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू की गई थी। जिसके लिये राठ नगर में छह खरीद केन्द्र बनाये गये थे। किन्तु गेहूं का समय से उठान न होने पर खरीद प्रभावित हो रही है।
गेहूं खरीद के लिये राठ कसबे में छह केन्द्रों में से चार केन्द्र मण्डी परिसर में बनाये गये जबकि दो नगर के अलग अलग स्थानों पर हैं। इन केंद्रों पर खरीदा गया गेहूं रखने के लिये पर्याप्त जगह ना होने से खरीद में व्यवधान आ रहा है। वहीं वादाना की कमी भी गेहूं की खरीद में आडे़ आ रही है। सरसई गांव में स्थित खरीद केन्द्र में तीन दिन से वारदाना न होने के चलते खरीद ठप रही। वारदाना आने के बाद वहां बुधवार से खरीद प्रारम्भ हो सकी। क्रय विक्रय केंद्र पर उठान न होने से खरीद बाधित है। पीसीएफ केंद्र में गेहूं बेचने के लिये आठ दिन से किसान डेरा डाले हुए हैं। एग्रो केंद्र पर वारदाना खत्म हो जाने से 2 दिन से गेहूं की खरीद बंद है। भारतीय खाद्य निगम केन्द्र पर उठान नहीं हो रही है जिससे किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। एल एस एस केंद्र का भी यही हाल है। खरीद न होने से किसान मारा मारा फिर रहा है।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा