ग्रामीण एडीटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) पति द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने के बाद एक विवाहिता अपने मायके में रह रही है। जहां पर भी पहुंचे उसके पति ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। विवाहिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी पति को उठा लाई।
राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहाल में अपने पिता के यहां रह रही मंजू पुत्री मातादीन साहू ने बताया कि करीब बारह वर्ष पूर्व उसका विवाह कुल्पहाड़ थाने के सुघरा गांव निवासी भोगेन्द्र साहू के साथ हुआ था। बताया कि उसका पति शराब के नशे का आदी है जो अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। बताया कि बीते चार वर्ष पूर्व पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था जिसके बाद वह अपने पिता के यहां आकर रहने लगी। सोमवार की शाम जब वह अपने पिता के यहां घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी उसका पति भोगेन्द्र तथा गालीगलौच कर उसके साथ मारपीट करने लगा। इस मारपीट में उसको काफी चोटें आईं। चीखपुकार सुनकर लोगों को आता देख शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा