ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) नगर के मारकण्डेश्वर गार्डन में परशुराम जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय ब्रम्ह विचार मंच समिति द्वारा राठ नगर के मारकण्डेश्वर गार्डन में परशुराम जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के बिजावर से विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक रहे। अध्यक्षता स्वामी हरिओम पाठक पीठाधीश्वर सिद्धेश्वर पीठ झांसी ने की।
मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र पाठक उर्फ गुड्डन भईया ने कहा कि ब्राम्हणों के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे स्वामी हरिओम पाठक ने कहा कि वर्ण व्यवस्था प्रक्रति द्वारा स्थापित की गई है जिसे आज विज्ञान भी साबित कर रहा है। ब्राम्हण के पास विद्याओं की कमी नहीं है जरूरत खुद को पहचान कर अपनी शक्तियों को जाग्रत करने की है। मथुरा से आईं कथा वाचक निधि प्रिया ने कहा कि मनुष्य मर्यादा भूल कर समाज में वैमनष्य फैलाने का काम कर रहा है। अपने बच्चों को सनातन धर्म व वैदिक संस्क्रति का ज्ञान देकर उन्हें संस्कारी बनाना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि ब्राम्हण समाज को दिशा देने का कार्य करता है। अध्यक्ष पं. राकेश मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा