ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) अपने खेत की गुड़ाई कर रहे एक किसान की अचानक हालत खराब हो गई। जब तक परिजनों को जानकारी होती उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
थाना मुस्करा के ग्राम छानी बांध निवासी करीब 45 वर्षीय द्रगपाल पुत्र दयाराम राजपूत के पास चार बीघा कृषि योग्य भूमि है। जिस पर उसने गेहूं की फसल उगाने के साथ ही सब्जी भाजी बोई हुई है। मंगलवार दोपहर वह अपने खेत की गुड़ाई कर रहा था। तभी अचानक उसकी तबियत खराब हुई तथा वह खेत पर ही गिरकर मूर्छित हो गया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा