ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गालियां देने से मना करने पर दबंग पिता पुत्रों ने मिलकर एक गर्भवती महिला को पिट दिया । पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया ।
राठ कसबे के फरसौलियाना मुहल्ला निवासी निर्मला पत्नी हरिश्चन्द्र साहू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मुहाल का ही देवीप्रसाद पुत्र जागेश्वर साहू व उसके पुत्र अनिल तथा हरिओम शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाते हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दरवाजे के बाहर बैठी थी। तभी अनिल साहू वहां आया तथा अकारण ही उसके साथ गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर अनिल, हरिओम व देवीप्रसाद ने मिलकर उसे जमकर मारापीटा। मुहालवासियों द्वारा बीचबचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।