ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
बीएनवी इंटर कालेज कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी समिति लिमटेड महोबा शाखा राठ ने अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया। दिनांक 26-11-1957 में पंजीक्रत यह समिति अपना कार्य प्रारम्भ करने में असमर्थ रही। दोबारा दिनांक 21 जनवरी 2008 में रिन्यूवल होने पर भी यह समिति कार्य प्रारम्भ नहीं कर सकी। दिनांक 2 अक्टूबर सन् 2016 को पुनर्गठित समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह राजपूत, सचिव मुन्नालाल झा के प्रयासों से समिति दिनांक 16 अपै्रल को अपने कार्य में सफल हुई। समिति के सदस्य रतनलाल प्रवक्ता बीएनवी इंटर कालेज राठ को अपने निर्धारित बैंक जिला सहकारी बैंक शाखा राठ से पांच लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया। ऋण वितरण के समय संचालक मण्डल में सुदर्शन सिंह, अनिल कुमार राजपूत, शैलेश खेवरिया, राजीव कुमार गुप्ता, हरपाल सिंह, रूकमणी, चन्द्रशेखर सिंह आदि मौजूद रहे।