ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव के पास तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने अवैध मौरंग भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। ट्राली में अवैध खनन की मौरंग भरी होने पर चालक उत्तम उर्फ चंगा निवासी गोहानी पनवाड़ी के साथ अपने दो होमगार्डों को बैठा कर टैªक्टर ट्राली को कोतवाली के लिये रवाना किया। किन्तु चरखारी रोड पर दबंग खनन माफिया अपने साथियों के साथ पहुंचा तथा होमगार्डों के साथ धक्कामुक्की करते हुए बदसलूकी कर दी। होमगार्डों को टैªक्टर से उतार कर बालू वहीं फेकी तथा टैªक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग निकले। जानकारी होने पर तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर जब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची आरेापी भाग निकले। तहसीलदार ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी टैªक्टर चालक उत्तम उर्फ छंगा, ददरी ग्राम प्रधान बलबीर राजपूत सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।