ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
खेतों की सिंचाई कर रहा एक किसान करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सैदपुर गांव निवासी हरीसिंह 45 वर्ष पुत्र रमेश राजपूत अपने खेत में मकान बनाकर रहता है। वह अपनी कृषि भूमि पर गन्ने की फसल कर किसे है जिसकी मंगवार की शाम सिंचाई कर रहा था। तभी हाईंटेंशन लाइन में लगी डीपी का तार उसके ऊपर जा गिरा जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया जिनका रो रो कर बुरा हाल है।