ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ नगर के तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा ।
तहसील दिवस में पहुंचे राठ क्षेत्र के धमना निवासी महिपाल पुत्र जगन्नाथ ने चकरोड की नाप कराये जाने की मांग की। कांशीराम कालौनी निवासी वीरनारायण ने कालौनी में सफाई कराये जाने की मांग की। सैदपुर गांव निवासी अशेक कुमार ने शौचालय निर्माण की किस्त दिलाये जाने की मांग की। नगर के मुगलपुरा मुहाल निवासी रमाशंकर तिवारी ने जलसंस्थान के नलों में पानी न आने की शिकायत की। इस अवसर पर सीओ अभिषेक यादव, तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कुल 37 शिकायती पत्र आये जिनमें से मात्र दो का ही निस्तारण हो सका।