• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनें बेटियां– रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) आज के युग में बेटा बेटी दोनों एक समान होते हैं।
बेटियों को भी यदि समान अवसर मिले तो वह अपने परिवार का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहतीं । बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें रोजगार परक शिक्षा दिलानी चाहिए ।
उपरोक्त कथन है राठ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया के । श्री बुधौलिया राजरानी लोक कल्याण समिति द्वारा नगर के मुहाल पठनऊ में खोले गए गौपद सेवा केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चियां आर्थिक रूप से सबल हो सकतीं हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का रोजगार स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निशुल्क प्रशिक्षण देकर बच्च्यिों को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में संस्था का यह पुनीत कार्य है जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। ब्रम्हानन्द महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. गोपीशंकर बबेले द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व. पदमादेवी बबेले की पुण्य स्मृति में खोले गये गौपद सेवा केन्द्र की संचालिका प्रतीक्षा विनय शुक्ला ने बताया कि इस केन्द्र में किशोरियों को विभिन्न प्रकार की सिलाई, कढ़ाई व मेंहदी लगाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण उन्हें अपने रोजमर्रा के कामों में तो सहायक होता ही है साथ ही इससे आर्थिकोपार्जन भी किया जा सकता है। डायरेक्टर डा. विनय शुक्ला ने कहा कि केन्द्र में छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी आदि विषयों की निशुल्क तैयारी कराई जायेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्य रामकुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सहित नरोत्तम शुक्ला, उपेन्द्र द्विवेदी, सचिन शर्मा, वेदराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in

You missed