ग्रामीण एडीटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) क्षेत्र के चुरहा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैं चल रहे पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन योग जागरण यात्रा निकाली गयी । जिसमे स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति का संदेस दिया।
योग प्रचारक ने बताया कि योग रोगियों के लिए संपूर्ण चिकित्सा पद्धति और योगियों के लिए संपूर्ण साधना पद्धति है । अर्ध हलासन, हलासन, सर्वांगासन, शीर्षासन,कमर दर्द के लिए चक्रासन,मकरासन, भुजंगासन, धनुरासन, लम्बाई बढाने के लिए ताड़ासन, कटिचक्रासन, जानुसिरासन, पश्चिमोत्तानासन, सिखाए।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा