ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) बाजार जा रहे किसान की टैक्सी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी । बताया जाता है कि टैक्सी में पीछे बैठा किसान झपकी आने पर चलती टेक्सी से सड़क पर जा गिरा । सर के बल गिरने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हमीरपुर जनपद अंतर्गत जरिया थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी कंधी पुत्र रामदास ने बताया कि सोमवार की दोपहर उसका पिता रामदास उर्फ बत्ती 60 वर्ष पुत्र मनीराम प्रजापति राठ के लिये गांव से टैक्सी में बैठ कर निकला। राठ उरई रोड पर इटायल गांव से आगे अचानक झपकी आने के कारण वह टैक्सी से नीचे जा गिरा। अचानक चलती टैक्सी से गिरने के कारण उसका सिर फट गया तथा खून का फब्बारा फूट निकला। टैक्सी रोक कर लोग सड़क पर पडे़ रामदास के पास पहुंचे किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कंधी ने बताया कि उसका पिता रामदास रविवार की रात भूषा डालता रहा जिस वजह से सो नहीं सका था। सोमवार को उसे बाजार से खरीददारी करनी थी जिस वजह से वह टैक्सी से राठ जा रहा था। मृतक के नाम चार बीघा कृषि योग्य भूमि थी जिस पर खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो पुत्र हैं जिनका विवाह हो चुका है। ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।रिपोर्ट- नेहा वर्मा