ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) राठ क्षेत्र के मवई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान डा. ज्योति गुप्ता, फार्मासिस्ट सपना यादव, एएनएम शकुन्तला की टीम ने बच्चों को सर्दी, खाँसी, जुकाम, पेट में कीड़े आदि का उपचार कर उनको दवायें दीं गई। बच्चों की लंबाई एवं वजन का भी माप किया गया। डा. ज्योति गुप्ता ने कहा कि अपने शरीर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सुबह उठ कर सबसे पहले दांतों को साफ करें। शौच क्रिया से निब्रत्त होकर स्नान करने के बाद ही भोजन करना चाहिए। बच्चों के नाखूनों का निरीक्षण करते हुए कहा कि नाखून बडे़ न रहने दें। बडे़ नाखूनों में गंदगी भर जाती है जो भोजन के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार करती है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका कविता राजपूत, प्रवीण बुधौलिया, पुरुषोत्तम राजपूत, कमलेश राजपूत आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा