ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ(हमीरपुर) सपा युवजन सभा नगर अध्यक्ष के घर में घुसकर मारपीट के एक आरोपी को तीन माह बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस मामले का मुख्य आरोपी अपने तीन अन्य साथियों सहित पहले ही जेल जा चूका है। राठ कोतवाली पुलिस ने कसबे के सिकन्दरपुरा मुहाल निवासी पवन तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पवन तिवारी सपा युवजसभा नगर अध्यक्ष मानसिंह यादव के यहां पर घुस कर मारपीट मामले में आरोपी है। बतादें कि बीते 19 जनवरी को कसबे के मुहाल मुगलपुरा निवासी मानसिंह यादव बीते के घर पर घुस कर आधा दर्जन सशस्त्र दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। दबंग ने उसके सीने पर अवैध तमंचा रखते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। मानसिंह यादव ने बताया कि आरोपी युवक चरन यादव ने नगर पालिका में सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। जिसके लिये उससे एक लाख रूपये की मांग की थी। उस वक्त पैसे देने से मना करने पर देख लेने की धमकी दी थी। रंगदारी न देने से चरन आदि उससे रंजिश मान रहे थे। जिसके तहत 19 जनवरी को उसके घर में घुस कर मारपीट की गई। बताया कि चरन सहित चार आरोपी जेल जा चुके हैं। फरार चल रहे दो आरोपियों में से पवन को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा