ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी, आलिम/कामिल की परीक्षायें सोमवार से बीएनवी इंटर कालेज में शुरू हो गईं। सोमवार को प्रथम पाली मुंशी/मौलवी परीक्षा में पंजीकृत 62 छात्रों में से 12 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में आलिम/कामिल में पंजीक्रत 59 छात्रों में से 8 गैरहाजिर रहे। केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य अरविन्द कुमार ने बताया कि परीक्षाएं सोमवार 16 अपै्रल से शुरू हो गई हैं तथा यह 28 अप्रैल तक चलेगी। नकल विहीन परीक्षायें सम्पन्न कराने के लिये परीक्षा कक्षों में सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं। सोमवार को जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हमीरपुर अभय कुमार सागर के नेतृत्व में सचल दल द्वारा परीक्षा केन्द्र को औचक निरीक्षण किया। सचल दल टीम में शामिल जीआरवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरी मोहन चंसौरिया, रेनु शर्मा आदि ने छात्र छात्राओं की तलासी लेते हुए परीक्षायें नकल विहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा