• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नशे में धुत शराबी पती ने पत्नी को पीटा, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) राठ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुरा चरखारी रोड निवासी ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल महिला किसी तरह से शराबी पति से छुटकारा पाकर वहाँ से भाग कोतवाली खड़ी हुई।घायल महिला कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की मांग की।
कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहल्ला चरखारी रोड में रहने वाली सुरेखा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति को शराब की बुरी लत लगी हुई है। शराब के नशे में वह अक्सर उसके साथ गाली गलौच करता रहता है। बताया कि सोमवार दोपहर उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ गाली गलौच की। जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो पति ने उसे डंडे से जमकर पीटा। इस मारपीट में उसकी आंख के पास सहित शरीर के अन्य स्थानों पर भी गंभीर चोटें आईं। किसी तरह पति से बचती हुई वहा वहां से भाग निकली। कोतवाली पहुंच कर पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in