• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरिष्ठ नागरिकों को प्यार व सम्मान दे युवा पीढ़ी, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ(हमीरपुर) वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति द्वारा राठ नगर के उत्सव पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में फोरकप के अध्यक्ष व आइस्कॉन के उपाध्यक्ष बी.बी. दीक्षित मौजूद रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी.बी. दीक्षित ने कहा कि सीनियर सिटीजन का सम्मान करना सभी का उत्तरदायित्व है। इन्हीं से नई पीड़ी को ज्ञान तथा संस्कार मिलते हैं। कहा कि देश करीब 12 करोड़ सीनियर सिटीजन हैं जो किसी भी सत्ता को हिलाने में समर्थ हैं। बताया कि बच्चों अथवा किसी परिजन द्वारा उत्पीड़न करने पर वरिष्ठ नागरिक अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि हमारे घर परिवार में मौजूद वरिष्ठ जनों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। समिति के अध्यक्ष बीएनवी इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता गुलाब सिंह सेंगर ने कहा कि भारतीय संस्क्रति में संयुक्त परिवार की अवधारणा रही है। किन्तु पाश्चात्य सभ्यता को आत्मसात करने के कारण एकल परिवार का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिससे वरिष्ठ जनों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। एैसे उपेक्षा के शिकार सीनियर सिटीजन को न्याय दिलाने में समिति सदैव अग्रणी भूमिका निभायेगी। समारोह में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के.जी अग्रवाल, कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आर.आर. गुप्ता, नगर विकास मंच के अध्यक्ष हरीओम नगायच, राठ जिला बनाओ अभियान के मलखान सिंह निषाद, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा, जगत सिंह, के.के सिंह, डा.बी.के राय, शिव प्रकाश गुप्ता, मेहरकांत गुप्ता, रूप नारायण सक्सेना, मुन्ना खां, डा.महेन्द्रनाथ पस्तोर आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुण तिवारी, सारिका पाटिल, एल.एल त्रिपाठी, सगीर अहमद, विवेक नगायच, राधारमण गुप्ता, इकराम मुहम्मद अहमदी, अभिमन्यु सेंगर, टीटू बत्रा आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन सुनील सर्राफ और सीतू सेंगर ने संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in

You missed