ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ(हमीरपुर) रास्ते में जा रही एक किशोरी को मुहल्ले के ही युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी किशोरी ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी किशोरी ने बताया कि वह किसी काम से अपने घर से गांव में ही जा रही थी। तभी मुहल्ले का ही युवक उसके पीछे आया तथा उसे बुरी नियत से दबोच लिया। सुनसान रास्ता देख युवक उसके साथ छेड़खानी करते हुए एकान्त स्थान की ओर ले जाने लगा। किन्तु किशोरी ने कामांध का डट कर विरोध करते हुए खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया तथा भागते हुए अपने घर पहुंची। जहां पर रोते हुए परिजनों को पूरी बात बताई।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा