ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) कोतवाली क्षेत्र के औड़ेरा गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर 10 हजार रूपये नगद व् सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए ।
गांव निवासी रामगोपाल लोधी ने सीओ अभिषेक यादव को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि बीते देर शाम वह अपने परिवार सहित गेहूं की कटाई करने के लिये खेत पर गया था। तभी रात में किसी वक्त अज्ञात चोरों ने उसे घर के ताले तोड़ते हुए बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण तथा दस हजार की नगदी पार कर दी। बताया कि घर पर कोई न होने के चलते चोरों ने बडे़ आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा वहां से भाग निकले। रात के करीब 2 बजे जब वह खेतों की कटाई कर अपने घर वापस लौटा तो मकान के सभी ताले टूटे हुए मिले। बताया कि अज्ञात चोरों ने ऊपर वाले कमरे में रखे छोटे बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखा सोने का मंगल सूत्र, झुमकी, चांदी की तोड़िया तथा 10 हजार रूपये नगद पार कर दिये थे।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा