• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माँ बच्चों के अपहर्ता को ककरबई पुलिस ने दबोचा, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) हमीरपुर जनपद अंतर्गत चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खंगारन गांव से महिला व उसके बच्चों का अपहरण करने वाले दुर्दान्त अपराधी बल्लू खंगार को स्थानीय पुलिस तो गिरफ्तार नहीं कर पाई लेकिन झांसी पुलिस ने उसे दो साथियों सहित मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

टोला खंगारन गांव में बीते 27 मार्च की रात गांव निवासी हरचरन तिवारी के घर पर बल्लू खंगार ने अपने चार हथियारबंद साथियों के साथ धावा बोल दिया। आरोपियों ने हरचरन की पत्नी अनुपमा का अपहरण करने का प्रयास किया जिसका हरचरन ने पुरजोर विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने हरचरन को रस्सी से बांध कर घर में डाल दिया तथा उसकी पत्नी अनुपमा 30 वर्ष, पुत्र प्रिंस चार वर्ष तथा पुत्री सृष्टि ढाई वर्ष को अगवा कर ले गये। आरोपियों ने घर में रखे जरूरी कागजात उठाते हुए सामान को अस्तव्यस्त कर दिया। सुबह करीब पांच बजे हरचरन ने किसी तरह खुद को रस्सियों से आजाद किया तथा बाहर निकल कर शोर मचाया। जिस पर इकट्ठा हुए मुहालवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उसे धोखे में रख कर अपहरण के मामले को प्रेम प्रसंग में दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस बेफिक्र होकर बैठ गई जिस वजह से अपह्रत महिला व उसके बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार की रात बुलन्द हौसलों के साथ बल्लू खंगार एक बार फिर ककरबई क्षेत्र की बालू खदान में लूट के इरादे से गया। किन्तु इस बार पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे दबोचने में कामयाबी पाई। हालांकि अभी तक अपह्रत मां बच्चों के बारे में काई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस भी इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर रही है।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in