ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) कस्बे के छोटी जुलहटी मुहल्ला निवासी बिनीता पत्नी स्व. अशोक कुमार अपने मायके पक्ष के साथ अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराने पहुंची। पीड़िता को उसके ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात फार्मसिस्ट के कहने पर एक बार्डव्वाय ने उससे डाक्टरी रिपोर्ट देने के एवज में ढाई सौ रूपये की मांग की। जब उसने अपने साथ आये परिजनों को रूपये मांगने की बात बताई तो उन्होंने रूपये देने में असमर्थता व्यक्त की। जिस पर फार्मसिस्ट ने डाक्टरी रिपोर्ट देने से मना कर दिया। यह देख परिजन आक्रोशित हो गये तथा अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा होते देख वहां मौजूद तीमारदारों की भीड़ लग गई। मामले की नजाकत को भांपते हुए अस्पताल के कर्मचारी पीड़िता की चिरौरी करते देखे गये। लोगों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो सका।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा