/ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ/हमीरपु-फैक्ट्री से रूपये चुराकर भागे व्यक्ति का विरोध उसी के साथ काम करने वाले ग्रामीण ने किया । जिस पर आरोपी ने अपने पुत्रों के साथ मिल उसे मारपीट कर घायल कर दिया ।
राठ कोतवाली क्षेत्र के इटकौर गांव निवासी शिवस्वरूप पुत्र विरंचीलाल ने अस्पताल में उपचार कराते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ सूरत में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। उसी फैक्ट्री में गांव का ही इन्द्रपाल भी काम कर रहा था। बताया कि कुछ दिन पहले इन्द्रपाल फैक्ट्री मालिक के चालीस हजार रूपये चोरी कर वहां से भाग कर गांव आ गया था। चूंकी वह उसी के गांव का था इस लिये उसे काफी सर्मिंदगी झेलनी पड़ी। जब शिवस्वरूप गांव आया तो उसने इन्द्रपाल से चोरी के पैसे वापस करने की बात कही। जिससे आक्रोशित होकर इन्द्रपाल ने अपने पुत्रों प्रदीप व धीरेन्द्र के साथ मिलकर उसे मापरीट कर घायल कर दिया ।