ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ कोतवाली क्षेत्र में एक और ग्राम प्रधान की खुलेआम दबंगई सामने आयी । प्रधान ने खेत जा रहे किसान व् उसके परिजनों को मारपीट कर किया घायल ।
बहगांव गांव निवासी गंगादीन ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी षीला तथा दो पुत्रों चन्द्रशेखर व जगत सिंह के साथ खेतों पर कटाई करने जा रहा था। रास्ते में ग्राम प्रधान चन्द्रप्रकाश अपने कुछ साथियों के साथ मिला तथा उसे रोक कर बेवजह लाठियों से पीटने लगा। उसे पिटता देख जब उसकी पत्नी व पुत्रों ने विरोध किया तो आरोप है कि प्रधान व उसके साथियों ने उन्हें भी पीट दिया। जब किसान व उसके परिजन घायल हो गये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।