ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार पनबाड़ी- प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी कर ली । किन्तु एक वर्ष के अंदर ही युवक के सम्बन्ध मकान मालिक की पुत्री से बन गए । जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो मकान मालिक की पुत्रियों व् उनकी माँ ने उसे मारपीट कर बेदम कर दिया ।
बिहार की रहने वाली पूजा अपने परिजनों के साथ गुजरात में रहती थी । जहां पर काम करने वाले पनवाड़ी थाने के ग्राम कौनिया निवासी इलियास से उसके प्रेम संबंध बन गए । इलियास ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर गर्भवती कर दिया । जिस पर वह अपने प्रेमी के साथ भाग कर उसके गांव पहुंची । किन्तु इलियास के परिजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया । जिस पर दोनों प्रेमी प्रेमिका राठ कसबे के गायत्री नगर मुहाल में किराए का मकान लेकर रहने लगे । इसी बीच इलियास का प्रेम प्रसंग मकान मालिक की पुत्री से चलने लगा। जिसका विरोध करने पर मकान मालकिन व उसकी दो पुत्रियों ने गालीगलौच करते हुए उसे लात घूंसों से जमकर पीट दिया। मारपीट में जब वह बेदम हो गई तो पड़ासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।
जब उतरा प्यार का बुखार, तो प्रेमी ने किया यह काम रिपोर्ट नेहा वर्मा
