ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार राठ/हमीरपुर-टोला खंगारन गांव में एक फरार चल रहे अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 27 मार्च की रात एक महिला व उसके दो बच्चों का अपहरण कर लिया था। एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पाई ।
आप को ज्ञात होगा कि चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खंगारन गांव में बीते 27 मार्च की रात गांव निवासी हरचरन तिवारी के घर पर बल्लू खंगार ने अपने चार हथियारबंद साथियों के साथ धावा बोल दिया। आरोपियों ने हरचरन की पत्नी अनुपमा का अपहरण करने का प्रयास किया जिसका हरचरन ने पुरजोर विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने हरचरन को रस्सी से बांध कर घर में डाल दिया तथा उसकी पत्नी अनुपमा 30 वर्ष, पुत्र प्रिंस चार वर्ष तथा पुत्री सृष्टि ढाई वर्ष को अगवा कर ले गये। आरोपियों ने घर में रखे जरूरी कागजात उठाते हुए सामान को अस्तव्यस्त कर दिया। सुबह करीब पांच बजे हरचरन ने किसी तरह खुद को रस्सियों से आजाद किया तथा बाहर निकल कर शोर मचाया। जिस पर इकट्ठा हुए मुहालवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उसे धोखे में रख कर अपहरण के मामले को प्रेम प्रसंग में दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस बेफिक्र होकर बैठ गई जिस वजह से अपह्रत महिला व उसके बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार की तलास में जगह जगह भटकता फिर रहा है।
पत्नी व् बच्चों की खोज में भटक रहा हरचरन रिपोर्ट नेहा वर्मा
