ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) कस्बाेे केे सिकन्दरपुरा मुहल्ला निवासी महेन्द्र पुत्र बाबूलाल अहिरवार संदिग्ध रूप से फांसी पर झूल गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे फांसी से उतार कर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि उसका परिजनों से विवाद हो गया था। जिस वजह से उसके भाई व भाभी ने उसे फांसी पर टांग दिया। बताया कि किसी तरह उसने खुद को फांसी के फंदे से आजाद कराया। जिस पर परिजनों ने पुलिस को फोन कर उसी पर फांसी लगाने का आरोप लगाया। पीड़ित को गंभीर हालत में उपचार के लिये झांसी रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा