ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र ररायकवार
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को राठ कोतवाली का निरीक्षण किया।शाबासी पाने के लिए कोतवाली को झाड़ पोंछ कर चमकाया गया । दरोगाओं ने एसपी के आने से पहले अपनी रिवालवारें खोलने बंद करने की प्रैक्टिस भलीभांति कर ली जिससे साहब की डांट न खानी पड़े ।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने सफाई का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोतवाली की पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है जिसे कंडम घोषित करने हेतु लिखापड़ी करने के आदेश दिये। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने एसपी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि दो वाहनों के बीच मात्र एक चालक है जबकि गाड़ी के टायर बुरी तरह से घिस चुके हैं। जिस पर एसपी ने लिखित रूप में उक्त समस्याओं को देने की बात कही। कर्मचारियों द्वारा रूकने के लिये कोई जगह न होने की बात पर एसपी ने फायर सर्विस कर्मियों के लिये दो कमरों का प्रबन्ध करने के आदेश कोतवाली प्रभारी को दिये। कोतवाली में खडे़ जब्त किये वाहनों की सूची बनाने के निर्देश दिये जिससे उनका निस्तारण हो सके। साथ ही उक्त वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा