ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) पनवाड़ी मार्ग पर राठ कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर एक तेजरफ्तार झाँसी डिपो की बस ने सामने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरजस्त थी की ट्राली के परखच्चे उड़ गए । दूसरीं घटना में एक मारूती वैन की टक्कर से चार लोग घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चरखारी क्षेत्र के गुढ़ा गांव निवासी निर्दाेष अपने चाचा के ट्रैक्टर ट्राली पर चक्की लाद कर क्षेत्र के ग्राम कैंथा जा रहा था। बसेला बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार झांसी डिपो की बस ने टै्रक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली के परखच्चे उड़ गये। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बस चालक मुन्ना निवासी झांसी ने बताया कि सामने आए एक बाइक सवार को बचाने में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं कसबे के मुहाल सिकन्दरपुरा निवासी सुरेन्द्र सेन 30 वर्ष पुत्र मूंगालाल अपने पुत्रों मयंक 12 वर्ष तथा शिवा 10 वर्ष को बाइक पर बैठा कर उरई स्थित एक स्कूल के बोर्डिंग में भेजने जा रहा था। बाइक पर उसका साथी पुष्पेन्द्र 16 वर्ष पुत्र कमलापत निवासी धनौरी भी बैठा था। बताया कि अभी यह लोग मंगरौठ मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही तेजरफ्तार मारूती वैन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर जा गिरे जिन्हें वैन ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में चारों वाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर सुरेन्द्र व उसके दोनों पुत्रों मयंक व शिवा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा