• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी के किये तरस रहे लोगों ने अधिकारियों की मौजूदगी में काटा हंगामा, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडीटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) कस्बे के कई मुहल्लों में पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। पेयजल समस्या से ग्रस्त सैकड़ों महिला पुरूषों ने तहसील पहुंच कर जम कर हंगामा काटा । मौके पर पहुंचे जल संस्थान के एक्सीएन को खरीखोटी सुनाई।

पानी के लिये परेशान चल रहे पठानपुरा बजरिया निवासी दर्जनों महिला पुरूषों ने तहसील पहुंच कर हंगामा काटा। हंगामा होते देख तहसील दिवस में बैठे जलसंस्थान के एक्सीएन सुरेश कुमार त्रिवेदी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। जिस पर एक्सीएन ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर में पेयजल आपूर्ति के लिये जलसंस्थान के तेरह नलकूप हैं जिनमें से छह खराब पडे़ हुए हैं। गर्मी की शुरूआत होते ही कई नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया। नगर को मौदहा बांध से पेयजल आपूर्ति स्वीक्रत है किन्तु इस योजना को पूरा होने में अभी करीब चार वर्ष लग सकते हैं। मांग की कि जलसंस्थान के खराब पडे़ नलकूपों का रिबोर कराया जाये। कुछ नये नलकूपों को लगाने के साथ ही नलकूपों के लिये गई बिजली की लाइनें नईं डलवाईं जायें। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष के.जी. अग्रवाल, नगर अध्यक्ष काशीप्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रमोद बजाज आदि प्रमुख रूप से रहे। नगर के मुहाल मुगलपुरा चौपरा रोड निवासियों ने बताया कि उनके मुहाल में कभी कभार ही पानी आता है। नगर पालिका द्वारा पानी का टैंकर भेजा जाता है किन्तु वह जरूरत वाले स्थान पर पहुंच ही नहीं पाता। मुहालवासियों ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की मांग उठाई।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in