राठ/हमीरपुर
पाश्चात्य एवं भारतीय संस्कृति की संगम स्थली एपेक्स पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किये गये। जिनमें विद्यालय की एमडी पूनम राजपूत ने अच्छे अंक लेन वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शनिवार को कसबे के एपेक्स पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय की एमडी पूनम राजपूत ने कहा कि बच्चों को जैसी शिक्षा मिलती उसी आधार पर उनके भविष्य का निर्धारण होता है। कहां की अविभावक घर पर भी बच्चों की पढाई पर ध्यान अवश्य दें । समारोह के दौरान विद्यालय के टॉपर छात्र गौरी शंकर व तईबा अली सहित स्नेहा, अंश, वीरप्रताप, अर्पित, शशिकांत, अभिषेक आर्य, सागर, विनय, जुहानाज, प्रियांशी, प्रतिक्षा, प्रकम्य आदि को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र आर्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में नियमित आने वाले बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर होते हों । इस अवसर पर शिवकुमार, असेन्द्र, पुष्पेन्द्र, कपिल राजपूत, जीतेन्द्र कुशवाहा, दिनेश आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार