राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरख निवासी धनपत प्रसाद 32 वर्ष पुत्र नंदराम अनुरागी ने शनिवार दोपहर घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। मृतक के भाई शिवप्रसाद ने बताया कि तीन भाईयों में मृतक बीच का था, जबकि उसका बड़ा भाई गयाप्रसाद अपने परिवार सहित बाहर रह कर मजदूरी करता है। बताया कि वह व उसका भाई धनपत प्रसाद गांव में होने वाले निर्माण कार्यों में मजदूरी किया करते थे। बताया कि टिकरिया गांव निवासी उसके बहनोई सुखदेव की तबियत खराब चल रही है जिसे देखने के लिये बीते तीन दिन पहले उसकी मां राजरानी अपनी पुत्री स्व. श्यामबाई की ससुराल ग्राम टिकरिया गई हुई थी। शनिवार को वह गांव में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था जबकि उसके भाई धनपत ने बीमार होने के चलते काम पर जाने से मना कर दिया था। जब वह मजदूरी कर रहा था तभी मौका देख कर धनपत ने आंगन में लगे नीम के पेड़ से फांसी लगा ली। बताया कि मृतक बीमारी के चलते काफी समय से परेसान था । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव् को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार