मूल्य तय होने के बाद भी फसल न खरीदने पर किसान व् कमीशन एजेंट के बीच हुआ विवाद :रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
हमीरपुर \ ट्रैक्टर ट्राली में भरकर चने की फसल बेचने मंडी गये किसान का विवाद कमीशन एजेंट से हो गया । जिस पर किसान ने कमीशन एजेंट पर वादा खिलाफी का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा । स्यावरी गांव निवासी निवासी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को वह ट्रक्टर ट्राली में चने की फसल भरकर मण्डी में बेचने गया । बताया कि कमीशन एजेन्ट ने डाक के माध्यम से उसका चना 3545 रूपये प्रति कुन्तल में तय कराया । किन्तु बाद में पांच रूपये कम में खरीदने की बात कही । जिस पर उसने कोईआपत्ति न करते हुए तय मूल्य से पांच रूपये कम में फसल बेचने पर सहमति दे दी। बताया कि जब उसने बेचने के लिये माल उतार दिया तब अपनी बात से बदलते हुए मात्र 3500 रूपये प्रति कुन्तल में बेचने की बात कहने लगा । विरोध करने पर अपने चने को भर कर ले जाने की बात कह दी । काफी विवाद होने के बावजूद भी उसका चना तय मूल्य पर नही बिक सका । जिस पर किसान ने वापस चने की फसल को टै्रक्टर ट्राली में लाद कर दूसरे खरीददार को छत्तीस सौ रूपये में बेच दिया । वहीं कमीशन एजेण्ट ने बताया कि चने की फसल कच्ची होने के चलते खरीददार ने तय भाव में लेने से इनकार कर दिया ।