• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हनुमान जन्मोत्सब पर मंदिरों में हुए अनुष्ठान रिपोर्ट नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – पवन सुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विभिन्न मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना होती रही । इस अवसर पर कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया ।
हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुआें ने मंदिर पहुंच की पूजा अर्चना की । भगवान महाबीर को सिन्दूर का चोला चढ़ा विघ्न काटने की विनती की गयी । कसबे से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित कुसमा के महावीरन मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । यह प्राचीन मंदिर सिद्ध स्थान माना जाता है। यहां विराजमान बजरंग वली की प्रतिमा नृत्य की मुद्रा में है। इस प्रतिमा का एक हाथ अपने सिर पर जबकि दूसरा हाथ सीने पर है, जो हनुमान जी की नृत्य मुद्रा की ओर इसारा करती है। मान्यता है कि यहां पर पहुंच कर सच्चे दिल से जो भी मांगा जाये कुशमा के महावीरन उसे पूरा जरूर करते हैं। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर इस मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर महावीरन जी का आशीर्वाद लिया।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in