राठ हमीरपुर
कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा जलालपुर रोड निवासी अनीता पत्नी देवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बीते तीन जून सऩ 2015 को देवेन्द्र से उसका विवाह हुआ था । विवाह के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य से बढ़ कर दान दहेज दिया था । किन्तु ससुरालियों की दहेज की भूख पूरी नहीं हुई तथा दहेज में अल्टो कार व एक सोनी की जंजीर की मांग रख दी। जब उसने कहा कि उसके पिता और अधिक दहेज देने में समर्थ नहीं हैं तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। और दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर गुरूवार को उसके ससुरालियों ने पहले उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि सभी ससुरालियों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से उसे जबरन जहर पिला दिया। हालत खराब होने पर पास पड़ोस के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। बताया कि इस सब में उसके पेट में पल रहा दो माह का गर्भ भी गिर गया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार