• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लोधी महासभा ने दिनेश राजपूत को घोषित किया जिलाध्यक्ष रिपोर्ट नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर –

संगठन विस्तार के क्रम में लोधी महासभा ने हमीरपुर जिले के अध्यक्ष की घोषणा कर दी । हमीरपुर जिलाध्यक्ष पद पर दिनेश राजपूत की ताजपोशी की गयी कसबे के मोहल्ला बारहखम्भा निवासी दिनेश प्रताप सिंह लोधी को भारतीय लोधी महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। यह जानकारी देते हुए मण्डल प्रभारी चित्रकूट हरिमिलन लोधी ने बताया कि समाज के प्रति दिनेश राजपूत की निष्ठा व समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसे निभाने में वह कोई कोरकसर नहीं छोडे़ंगे। बताया कि संगठन को मजदूत करने के लिये समाज के अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जायेगा। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों व अशिक्षा को दूर करने का प्रयास कर समाज की उन्नति में अपनी भूमिका निभायेंगे।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in