राठ/हमीरपुर -रिक्शा चोरी कर लाने वाले दो सगे भाइयों की शिकायत पुलिस में करना एक पिता को भारी पड़ गया । आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए बुरी नियत से उसके कपडे फाड़ दिए ।
राठ कसबा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह उसके पड़ोस में रहने वाले किरायेदार रहीश व तहीद एक ई रिक्सा चुरा कर घर ले आये। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में कर दी। पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले गई जहां से तहीद रिक्सा लेकर फरार हो गया। आरोप लगाया शिकायत करन से आक्रोशित उक्त व्यक्ति उसके घर पहुंचा तथा गालीगलौच करने लगा। जब उसकी पुत्री ने गालियां देने का विरोध किया तो दबंग ने उसकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया। आरोप है कि आरोपी ने किशोरी के कपड़े फाड़ दिये। आरोपी पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार