राठ । हमीरपुर ।
राठ कसबे के मुहाल पठनऊ निवासी प्रेमनारायण अड़जरिया 45 वर्ष पुत्र ब्रजकिशोर अड़जरिया रविवार की शाम धमना गांव स्थित मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहा था । रास्ते में एक तेजरफ्तार बाइक चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस दुर्घटना में प्रेमनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। किन्तु झांसी ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मोत हो गई। दूसरीं घटना में चिकासी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारी निवासी महेन्द्र अपनी नानी पुनियां 70 वर्ष पत्नी गोरेलाल निवासी इटैलिया बाजा व पुत्री अनामिका को बाइक पर बैठा कर राठ नगर में अपनी रिस्तेदारी में आ रहा था। रास्ते में एक तेजरफ्तार कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप घायल पुनियां को चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार