• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कालेज प्रशासन पर नकल का आरोप, छात्रों ने किया हंगामा रिपोर्ट नेहा वर्मा

राठ । हमीरपुर

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों में स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षायें आयोजित कराईं जा रहीं हैं। पं. उमाशंकर नारायण हरी कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जहां पर अमर सिंह महाविद्यालय कैमोखर बीरा के छात्र भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया सोमवार को बीएससी प्रथम वर्ष भौतिक विज्ञान का अंतिम प्रश्नपत्र था। पेपर समाप्त होने के बाद करीब दो दर्जन छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अपनी एक चहेती छात्रा को आफिस में बैठा कर पेपर हल कराया जाता रहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी विद्यालय के अन्य छात्रों को हुई वहां पर हंगामा होने लगा। छात्रों का आरोप है विद्यालय प्रबन्धन द्वारा उक्त छात्रा को जमकर नकल कराई जाती रही है। बताया कि जब छात्रा उसके लिये आवंटित सीट पर नहीं बैठती तो उसकी उपस्थिति कैसे लगाई जा रही है। इसी बात को लेकर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। हंगामा होते देख विद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर कर मामले को शांत कराया। प्रवीण गुप्ता, राघवेन्द्र, बृजेश, मुकेश, शिवम, अजय, चित्र सिंह, हिमांशु, सत्येन्द्र, रोहित आदि छात्रों ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को उक्त मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से भेज दी है। इस समबन्ध में कालेज प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed