26 मार्च । राठ । हमीरपुर
राठ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के.के. मिश्रा ने अपनी टीम के साथ नगर के मुहाल पठानपुरा में शौचालय निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन घरों में शौचालय नहीं है उन्हें सरकारी मदद देकर शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित किया जा रहा है। लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिये सहायता राशि उनके खातों में उपलब्ध भी करा दी गई है। सहायता राशि खातों में पहुंचने के बाद लाभार्थियों द्वारा शौचालय का कार्य शुरू कराया गया है अथवा नहीं यह देखने के लिये नगर पालिका की टीम ने मुहाल पठानपुरा देवलियादेव तालाब के पास स्थलीय निरीक्षण किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा ने बताया कि करीब 75 प्रतिशत लाभार्थियों ने काम शुरू करा दिया है। कुछ एैसे व्यक्ति हैं जो रोजगार की तलास में बाहर चले गये हैं उनके यहां पर काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि खाते में पैसा आने के बाद भी जो शौचालय का काम शुरू नहीं करायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राजेश मुखिया, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ललित कुमार, विजय बाबू, मुन्ना खां आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार