राठ । हमीरपुर
राठ नगर स्थित अस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय समेकित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं के लिये शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। शिक्षा के बगैर बच्चों का भविष्य अंधकार में रहता है। माता पिता को चाहिए कि अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा दिलाई जाये जिससे वह अपने पैरों पर खड़ीं हो सकें। अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार लाक्षाकार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। परिजनों को बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ्य रह कर अच्छे से पढ़ाई कर सकें। संचालन कर रहे चौधरी जफर महमूद एबीआरसी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। डा. वन्दना अग्रवाल ने छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। विद्यालय की वार्डन अलका प्रजापति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार