राठ । हमीरपुर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाई गई । राठ नगर के रामलीला मैदान में रविवार दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया । इसके बाद लगभग 1 बजे से श्री रामनवमी समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सर्वप्रथम रामनवमी समिति के लोग हाथों में केशरिया ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। दर्जनों घोड़े बैंड की धुनों पर थिरकते जा रहे थे। छोटे छोटे बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के रूप में सजे हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के बच्चों द्वारा सजाईं गयीं झांकियों ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिये। बग्धी पर सवार भगवान श्री राम की झांकी, शंकर पार्वती, तथा रामदरबार की झांकियां अनुपम छटा बिखेर रहीं थीं। रामलीला से प्रारम्भ होकर चौवटटा, घास मंडी, स्टेट बैंक तिराहा, रानीगेट पड़ाव, कोट बाजार, बजरिया, काजीपुरा से होते हुए शोभायात्रा देर शाम वापस रामलीला मैदान पहुंची। मार्ग में अनेक स्थानों पर आस्थावानों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार