राठ । हमीरपुर राठ कोतवाली के एक गांव में दबंग द्वारा घर में घुस कर एक किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर किशोरी के भाई को जान से मारने की धमकी देता रहा। अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई ।
एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 18 मार्च को वह दिल्ली में रहने वाले अपने पुत्र के यहां गई थी। घर पर उसका बृद्ध ससुर व 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली थी। किशोरी को घर में अकेला जान कार पड़ोस में ही रहने वाले जीतेन्द्र लोधी ने घर में घुस कर उसके साथ कई बार जोरजबरजस्ती दुष्कर्म किया। जब किशोरी विरोध करती तो आरोपी उसके भाई को जान से मारने की धमकी देता। बताया कि शुक्रवार की शाम किशोरी पास में लगे हैण्डपम्प से पानी भरकर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में जीतेन्द्र लोधी अपने एक अन्य साथी के साथ आया तथा किशोरी को पकड़ उसे बुरी नियत से खींचने लगा। किशोरी द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों वहां से भाग गये। किशोरी ने फोन पर अपनी मां को रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। पुत्री के साथ हुए अत्याचार की जानकारी होते ही उसकी मां दिल्ली से वापस आई तथा पुत्री के साथ कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार