राठ । हमीरपुर
गांव के लिए कोई वाहन न मिलने पर पड़ाव चौराहे में एक दुकान के सामने सो गया। रात में किसी वक्त एक व्यक्ति ने उसकी जेब में पड़े तेरह हजार रूपये, मोबाइल तथा कपड़ों से भरा बैग पार कर दिया।
थाना पनवाड़ी के कौनियां गांव निवासी उमेश पुत्र नृपत यादव शादी समारोहों में डांसर का काम करता है। बताया कि शनिवार को चिल्ली गांव में जवारे निकल रहे थे। जिसमें उसे डांस करने के लिये बुलाया गया था। जहां से मिती कर वह वापस अपने गांव जा रहा था। जब तक वह डिपो पहुंचा गांव जाने वाले साधन जा चुके थे। जिस पर रात बिताने के लिये वह परमानन्द चौराहे पर एक दुकान के बाहर सो गया। बताया कि रात में किसी वक्त एक व्यक्ति ने उसकी जेब में पड़े तेरह हजार रूपये, मोबाइल तथा कपड़ों से भरा बैग पार कर दिया। सुबह जब वह जागा तो बैग व पैसे नदारत देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। बताया कि पूरा दिन जानकारी करने पर पता चला कि पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास उसका बैग है। मांगने पर उक्त व्यक्ति ने उसक बैग तो दे दिया किन्तु पैसे व मोबाइल देने से इनकार कर दिया। विवाद बढ़ने पर पड़ाव चौराहे पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी किसी ने कोतवाली पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार