• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्राओं को कुरीतियों से किया जागरूक रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ । हमीरपुर । राठ कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसे सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सारिका पाटिल ने कहा कि दहेज प्रथा का अभिशाप अनेक परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। जिसे रोकने के लिये बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जब बालिकायें शिक्षित होकर स्वाबलम्बी बनेंगीं तो वह सामाजिक बुराईयों से आसानी से लड़ सकतीं हैं। एबीआरसी काजी नईमुद्दीन ने छात्राओं को सामाजिकता का ज्ञान देते हुए सफलता के टिप्स बताये। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर जब मेहनत की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है। छात्राओं को पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए जिससे कोई उनका शोषण न कर सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने नाटय प्रस्तुति के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया। विद्यालय की बार्डन अलका प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चौधरी जफर महमूद, लाल सिंह, राजकुमारी यादव एड., गोविन्ददास साहू, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। GRAMEEN EDITOR BYURO DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in

You missed