राठ । हमीरपुर ।
राठ कसबे के खंड विकास कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित हुई । स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित इस कार्यशाला का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने फीता काट कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यापाल यादव ने कहा कि स्वच्छता से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। सभी को स्वच्छता के प्रति सचेत रहना चाहिए। प्रत्येक गांव में कार्यशाला आयोजित कर ग्रामीणों को इस मिशन से जोड़ना होगा। प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण हो जिससे खुले में शौच से मुक्ति मिल सके। गांव-गांव में लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित करते हुए इसके लाभ बतायें। इस अवसर पर संगीत पार्टी द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छा का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में अनूप शर्मा, रामस्वरूप राजपूत , प्रधान किशन श्रीवास, संजय सोमवंशी, देवेन्द्र गल्हिया, बलवीर ददरी, सुनील राजपूत, पृथ्वी राजपूत आदि मौजूद रहे। GRAMEEN EDITOR BYURO DHERENDRA RAIKWAR