• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी भरने गई किशोरी को रोक कर करदी छेड़छाड़ रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ । हमीरपुर ।गांव में लगे हैण्डपम्प से पानी भर कर लौट रही एक किशोरी के साथ दो दबंगों ने रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ कर दी । विरोध करने पर जोर जबरजस्ती करने की धमकी दी
राठ कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि बीती शाम उसकी नाबालिग पुत्री गांव में ही लगे हैण्डपम्प पर पानी भरने गई थी। वापस लौटते वक्त रास्ते में गांव के ही दो दबंग युवक मिले जिन्होंने सामने आकर उसे रोक लिया। अचानक सामने आये दबंगों को देख किशोरी बुरी तरह से डर गई। बताया कि जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि आसानी से नहीं मानी तो उसके साथ जोरजबरजस्ती करेंगे। किसी तरह वहां से भागी पीड़िता ने अपने घर पहुंच कर मां को सारी बात बताई। जिस पर उसकी मां ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। GRAMEEN EDITOR BYURO DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in

You missed