राठ । हमीरपुर –क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोक पाने में नाकाम स्थानीय प्रशासन ने खनन मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढे कराए । अब देखना होगा की प्रशासन के गड्ढे अवैध खनन रोकने में कितने कारगर होते हैं । क्यों की जब खनन माफिया नदियों को पाट कर उन पर अवैध पुल बना लेते हैं फिर यह गड्ढे उनका रास्ता कैसे रोक पाएंगे ।
पूर्व की सरकार जमकर अवैध खनन हुआ जिसकी सीबीआई जांच चल रही है। जिसके बाद न्यायालय ने जनपद में खनन पर रोक लगा दी थी। प्रदेश में योगी सरकार काबिज होने के बाद सरकार द्वारा अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने का फरमान अधिकारियों को जारी कर दिया था। किन्तु इस सब के बावजूद अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाई। खनन माफिया रात के अंधेरे में खनन कर टै्रक्टर ट्रालियों से बालू नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। यह सब स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे होता रहा किन्तु इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। अवैध खनन के इस खेल पर विराम लगाने के लिये शुक्रवार को एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा, सीओ अभिषेक यादव व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने रौरो, बरौली, झिन्नाबीरा, कुछेछा घाटों पर जाने वाले रास्तों को जेसीबी मशीन से खुदवा दिया। जिससे अवैध खनन की बालू लाद कर टै्रक्टर ट्राली वहां से न गुजरने पायें। रिपोर्ट नेहा वर्मा ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार